बारुन: सिरिस मोड़ के समीप मवेशियों से लदा कन्टेनर पकड़ा गया, दो लोग हुए गिरफ्तार
बारुण थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-19 पर सिरिस मोड़ के पास एक कंटेनर को रोका। तलाशी में 33 मवेशी ठूंसकर भरे मिले, जिनकी हालत बेहद दयनीय थी। मौके से कंटेनर चालक पंकज सिंह यादव और खलाशी को गिरफ्तार किया गया।