नगर परिषद छपारा के वार्ड क्रमांक 5 में नाली के ऊपर मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया. आज दिन सोमवार 5 जनवरी को शाम 5:00 बजे करीब छपारा नगर परिषद कि सीएमओ दलबल के साथ वार्ड क्रमांक 5 अंबेडकर वार्ड पहुंची जहां नाली के ऊपर अतिक्रमा मौजूद था. नाली निर्माण के समय अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जिस पर आज कार्रवाई की गई