खागा: खखरेडू पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ के साथ जुल्फेकार अली को किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजकर की कार्रवाई, पौली गांव का मामला
Khaga, Fatehpur | Sep 17, 2025 फ़तेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र पौली गांव में विस्फोट पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायलय भेजकर बड़ी कार्यवाही की है। खखरेडू पुलिस ने बताया पकड़े गये जुल्फेकर अली के पास से दो किलो विस्फोटक पदार्थ और 1 किलो अर्धनिर्मित पटाखे बरामद हुए है। जिसे गिरफ्तार कर कार्यवाही की है