बिजौलिया: बिजौलिया के रीको एरिया के पास सड़क हादसे में विवाहिता की हुई मौत
बिजौलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर रीको एरिया के पास शुक्रवार आज सुबह10 बजे एक सड़क हादसे में विवाहिता की मौत हो गई। सलावट मोहल्ला निवासी लीला देवी माली अपने पति और छह माह की बच्ची के साथ शक्करगढ़ जाने के लिए घर से निकली थी।