अजयगढ़: "लाडली बहना" की तर्ज पर अब "रडुआ पेंशन" की मांग तेज, अजयगढ़ से उठे मुद्दे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Ajaigarh, Panna | Sep 26, 2025 मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना की सफलता के बाद, अब अकेले रह रहे पुरुषों के लिए 'रडुआ पेंशन' योजना शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है। पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र से यह मांग लगातार उठती जा रही है, जहां बिना शादीशुदा या पत्नी के गुजर जाने के बाद अकेले जीवन बिता रहे पुरुष सरकार से पेंशन दिए जाने की गुहार लगा रहे हैं।