बिश्रामपुर: उंटारी रोड थाने के उंटारी मंझीआव पुल का आवगमन उंटारी पुलिस द्वारा बंद कराया गया
पलामू जिले के ऊटारी रोड थाना क्षेत्र में स्थित ऊंटारी मंझीआव पुल के आवागमन को ऊंटारी रोड थाने के पुलिस ने बंद कर दिया है जानकारी के अनुसार पलामू जिले में हो रहे लगातार बारिश के बाद कोयल नदी में जलस्तर बढ़ गया है इसके बाद पुल के कुछ हिस्सों में दरार आ गई है जिसके कारण पुल से आवागमन को बाधित कर दिया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि पानी बढ़ने के कारण बंद हुईहै