अंबिकापुर: सीजीपीएससी 2024 में सरगुजा का परचम, निखिल केसरी ने हासिल की 92वीं रैंक, बनेंगे कर निरीक्षक
सीजीपीएससी 2024 के रिज़ल्ट में सरगुजा के निखिल केसरी ने ऑल ओवर 92वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। कड़ी मेहनत, लगन और पारिवारिक सहयोग को सफलता की कुंजी बताते हुए निखिल अब कर निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे। उनकी उपलब्धि से पूरे सरगुजा में खुशी की लहर है।