फूलपुुर: सैदाबाद में 'गांधी के साथ एक कदम' पदयात्रा का भव्य स्वागत, गौरव यादव की अगुवाई में हुआ माल्यार्पण
मंगलवार की शाम लगभग 07 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए निकली “एक कदम गांधी के साथ” पदयात्रा सैदाबाद पहुंची। यहां स्थानीय लोगों ने पदयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।गौरव यादव की अगुवाई में पदयात्रियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण कुमार विश्वास और श्रवण कुमार मौजूद रहे। सर्व सेवा संघ के बैनर तले निकली पदयात्रा।