फरसाबहार: उपरकछार में रात्री कालीन फुटबॉल मैच में केरसई ‘A’ बनी विजेता
उपरकछार में रात्री कालीन फुटबॉल मैच, केरसई ‘A’ बनी विजेता उपरकछार में आयोजित रात्री कालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में केरसई ‘A’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केरसई ‘B’ को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुलारी सिंह (जिला पंचायत सदस्य) एवं संध्या तिग्गा, शिवशंकर सिंह, सुनीता पैकारा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। यह