निम्बाहेड़ा: विधायक कृपलानी का आह्वान, सनातन संस्कृति के उज्ज्वल पक्ष पर रचें साहित्य, 'काला सोना' का विमोचन
निंबाहेड़ा में साहित्यकार रतनलाल मेनारिया ‘नीर’ के उपन्यास काला सोना का भव्य विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने साहित्यकारों से सनातन धर्म और संस्कृति के उज्ज्वल पक्ष, सामाजिक समरसता और विविधता में एकता को केंद्र में रखकर साहित्य सृजन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी साहित्य के माध्यम है।