बड़गांव: उदयपुर में एक आर्टिस्ट ने चांदी से 1 सेमी का ध्वज, 1 सेमी का राम मंदिर और 1 सेमी का सूरज बनाया
उदयपुर में एक आर्टिस्ट ने चांदी से 1 सेंटीमीटर का ध्वज, 1 सेंटीमीटर का राम मंदिर और 1 सेंटीमीटर का सूरज बनाया है। शुक्रवार शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार कलाकार ने इन कलाकृतियों को भेंट करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट अयोध्या को पत्र लिखा है। उदयपुर के 100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने यह कलाकृतियां बनाई हैं।