देसूरी: सादड़ी थाने में एएसआई पदमाराम मीणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया, ₹15 हजार की मांग की थी, एसीबी ने किया ट्रैप
Desuri, Pali | May 20, 2025 सादड़ी पुलिस थाने के एएसआई पदमाराम मीणा को मंगलवार शाम 4.30 बजे पाली एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि एएसआई पदमाराम मीणा एक मामले में एफआर देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खिम सिंह के अनुसार, मुख्यालय के निर्देश पर पाली द्वितीय चौकी ने यह कार्रवाई की।