आष्टा: अज्ञात कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार युवक घायल, महिला की मौके पर मौत, पुलिस ने तलाश जारी की
Ashta, Sehore | Oct 30, 2025 आज गुरुवार सुबह 10:00 बजे आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाकनी निवासी पंकज मालवीय अपनी माता श्री इमरत बाई को अपनी बाइक पर बैठ कर ढाकनी से ग्राम शेखुखेड़ा एक नुक्ते में शामिल होने जा रहे थे तभी इंदौर भोपाल हाईवे पर डोडी के पास किसी।