कटहरा थाना क्षेत्र के सेहान गांव के एक विद्यालय के बीपीएसी शिक्षिका के फांसी लगाकर कि आत्महत्या मामलें में महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने मंगलवार को 3 बजे दिन में जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर पर फॉरेंसिक टीम के साथ सभी पहलुओं पर जांच की जा जारी रही। बरामद सुसाईट नोट एवं मोबाइल के आधार कर कार्रवाई की जा रही हैं।