धरमबाहाल पंचायत अंतर्गत हाथीजोबड़ा पुल के समीप तारणी मंदिर निर्माण का शिलान्यास मंगलवार की शाम 5 बजे विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने नारियल फोड़कर कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हाथीजोबड़ा पुल के समीप तारणी मंदिर निर्माण ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया जाना बहुत बड़ी बात है. इसके लिए जो भी होगा हर संभव मदद किया जाएगा. झामुमो की महिला नेत्री रितु कालिंदी ने