सज्जनगढ़: कालाखूंटा ग्राम एकीकरण समिति का गठन हुआ, बैठक में स्थानीय युवाओं ने लिया हिस्सा, खुशी का माहौल
सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागवा एवं कालाखूंटा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई ।जिसमें संयुक्त ग्राम एकीकरण समिति का गठन किया गया। इस बैठक में कालाखूंटा से नितेश गरासिया सागवा से सुनील निनामा को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है बीसीसी प्रभारी सेवादास आमलियार हीरादामा चेतन गरासिया भी मौजूद रहे