पालमपुर: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में हिलदारी फाउंडेशन पालमपुर द्वारा कचरा प्रबंधन सत्र का आयोजन हुआ
शनिवार को गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में इको क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से हिलदारी फाउंडेशन पालमपुर द्वारा विशेष कचरा प्रबंधन सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन हिलिदारी प्रोजेक्ट के वरिष्ठ अधिकारी श्रद्धा लोखंडे ने किया। सत्र में छात्रों को प्लास्टिक के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।