श्योपुर। सिटी कोतवाली थाने में सोमवार को दोपहर 03 बजे दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपने पति, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ मारपीट सहित भूखा रखने का आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीडिता ने आरोप लगाये कि उससे शादी के कुछ दिनो बाद ही कार की डिमांड की जाने लगी तथा लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित किया गया।