महमूदाबाद: अचानक तेज बारिश से खेतों में भरा पानी, किसानों की धान की फसलों को हो रहा फायदा और भारी नुकसान
महमूदाबाद क्षेत्र में बीते करीब 3 दिनों से काफी ज्यादा गर्मी और मस्ती जिसके कारण लोगों का आना-जाना भी दुर्लभ हो रहा था। सोमवार को तड़के सुबह करीब 5:00 से बारिश शुरू हुई जो दोपहर करीब 12:00 तक चली। बारिश होने से लोगों को राहत तो मिली कुछ किसानों को फायदा भी हुआ जिसमें धान के किसानों की फसलों में पानी भरने से फैसला डूब गई।