थाना जहानाबाद गांव रम्पुरा मिश्र निवासी अमित कुमार ने थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया चाचा भूपराम और चाची भगवती 26 दिसम्बर को समय लगभग 2 बजे अपनी ससुराल बराह विक्रम से बाइक के द्वारा अपने घर आते समय रिछा जहानाबाद रोड पर बसंतपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा के गंभीर चोटें आई ।