भानपुरा: भानपुरा एसबीआई शाखा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹2 लाख का क्लेम स्वीकृत
भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वर्ष 2024–25 में एक बीमा दावा स्वीकृत कर दो लाख रुपये की राशि नॉमिनी के खाते में जमा कर दी है। मात्र 20 रुपये प्रीमियम वाली इस योजना का लाभ ग्राम हमीरगढ़, तहसील भानपुरा निवासी स्वर्गीय रामदयाल धाकड़ के परिवार को मिला है। रामदयाल धाकड़ की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।