कन्नौज: नमस्कार कन्नौज फाउंडेशन ने करवाई दौड़ प्रतियोगिता, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
नमस्कार कन्नौज फाउंडेशन ने करवाई दौड़ प्रतियोगिता,युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा दरअसल आपको बताते चलें तो कन्नौज के पाल चौराहा स्थित सपना होटल के पास नमस्कार कन्नौज फाउंडेशन की तरफ से रविवार को करीब 10 बजे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विजेता प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।