बुधवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कस्बा भुसावर की पुरानी अनाज मण्डी स्थित गुरूद्वारा हनुमान जी महाराज मन्दिर पर जनसहयोग से पौषबडा प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां 2 मन सामग्री से भक्तों द्वारा पौषबडा प्रसादी तैयार की गई और महंत राघवेन्द्र शर्मा जती द्वारा मन्दिर पर ठाकुर जी को भोग लगाया गया। जिसके बाद प्रसादी वितरण किया गया।