शाहनगर: शाहनगर में बेटी के जन्म पर मातृ शिशु किट योजना के तहत दिए जा रहे उपहार, लिंग अनुपात सुधार की दिशा में बड़ा कदम
आदर्श ग्राम पंचायत शाहनगर द्वारा लिंग अनुपात सुधार और बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सराहनीय एवं अनोखी पहल की जा रही है। ग्राम पंचायत द्वारा “मातृ शिशु किट योजना” के अंतर्गत बेटी के जन्म पर परिवार को विशेष किट प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा बालिका जन्म की जानकारी मिलने पर पात्र परिवारों को चिन्हित किया जाता है।