पुलिसमीडिया सेल ने बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि SP विनीत जायसवाल के निर्देशन में 2 वर्ष के दौरान जनपदीय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 221 अभियुक्तों के विरुद्ध 51 अभियोग पंजीकृतकिए हैं,08 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गई दो करोड़ 554529 रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की गई है,422 अभियुक्तों विरुद्ध गुंडाएक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।