सिरमटोली सरना स्थल पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे आदिवासी समाज ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर बैठक की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा सरना धर्मकोड की मांग को लेकर 17 फरवरी को झारखंड से आदिवासी दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर पर धरना देंगे। वक्ताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड आदिवासी समाज की पहचान, अस्तित्व और आत्मा है, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।