कटनी नगर: रंगनाथ थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला, गुप्तांग पर किया वार
रंगनाथ थाना अंतर्गत लक्ष्मी पान भंडार भट्टा मोहल्ला क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात्रि एक युवक ने दूसरे युवक पर पत्नी से अवैध संबंध होने के शक पर चाकू से प्रायवेट पार्ट से हमला कर दिया घायल युवक जिला अस्पताल में इलाजरत है। विवाद रितिक गोटियां और शैलेन्द्र गोटियां के बीच हुआ था। घायल युवक शैलेन्द्र ने आज बुधवार दोपहर 3:50 मिनट पर इस संबंध में जानकारी दी।