कासली शुक्लावास रोड पर ओवरलोड वाहनों को बंद करने की मांग, हलचल तेज
Kotputli, Alwar | Jan 11, 2026
कासली शुक्लावास रोड पर ओवरलोड वाहनों को बंद करने की मांग तेज, वही सियासी हलचल भी तेज हुई है विराटनगर के विधायक कुलदीप धनकड़ के बयान के बाद धरने के संयोजन कर रहे राधेश्याम शुक्ल वास ने भी कहा है कि अगर मैं ब्लैकमेलर हूं तो मेरी जांच करवाई जाए