गुरुवार की शाम करीब 7 बजे बारियातू थाना क्षेत्र के राजगुरु ग्राम के पास ऑटो के धक्के से साइकिल सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के भाट चतरा ग्राम निवासी पत्रकार संजय राम के पुत्र सत्यम कुमार एवं शिबला ग्राम निवासी दिले उरांव का पुत्र शैलेश उरांव के रूप में हुई। जिसे बालूमाथ CHC लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया l