मुसाबनी: मुसाबनी के मेढ़िया गांव में बिजली के केबल में आग लगने से अफरातफरी मची
मुसाबनी प्रखंड के मेढ़िया गांव में शुक्रवार की शाम अचानक बिजली के केबल में आग लग गई। आग लगते ही चिंगारियां उठने लगीं और देखते ही देखते पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को सूचना दी और आसपास के लोगों को सतर्क किया। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद कर दिया।