भरथना: बकेवर 50 शैय्या अस्पताल की पब्लिक एप बनी मरीजों की आवाज, मंत्री की सख्ती से दिखा सुधार, मरीजों को मिली राहत
बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में लापरवाही को लेकर पब्लिक एप पर लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाए जाने पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए इमरजेंसी कक्ष के बाहर ड्यूटी डॉक्टरों के नाम और समय, साथ ही दवाइयों व इंजेक्शनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी ।