शेखोपुर सराय: धनतेरस पर शेखोपुरसराय बाजार में उमड़ी भीड़, खरीदारी से गुलजार रहा माहौल
शनिवार शाम 5:00 बजे धनतेरस पर्व पर शेखोपुरसराय मुख्य बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से लोग बाजार पहुंचे और बर्तन, सोने-चांदी के जेवरात, पूजन सामग्री व झाड़ू की जमकर खरीदारी की। महिलाओं की लंबी कतारें ज्वेलरी दुकानों पर लगी रहीं, वहीं मिठाई, दीये, पटाखे और सजावटी सामान की बिक्री पूरे दिन जोरों पर रही।