डुमरांव: 2011 में ₹16 लाख की सफाई का रेट 2025 में ₹96 लाख, डुमरांव विधायक ने कहा- टेंडर रद्द होगा, विजिलेंस को लिखेंगे
Dumraon, Buxar | Dec 10, 2025 डुमरांव नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर डुमरांव विधायक सक्रिय मोड में आ गए हैं। विधायक ने कहा कि नगर परिषद की सफाई एजेंसी 96 लाख रुपया लेकर सफाई कर रही है लेकिन शहर में साफ सफाई का काम सिफर है। विधायक ने कहा कि एक ही गुट के लोग बार बार घुमा फिराकर टेंडर ले रहे है। जिस सफाई का दर डुमरांव में 2011 में 16 लाख था आज उसकी रेट 96 लाख रुपए महीना है।