ऊना: डीसी ऊना ने निर्धारित किए खाद्य पदार्थों के दाम, दाल, सब्जी, कड़ी, चपाती, चावल के साथ फुल डाइट 80 रुपये में
जिला ऊना में ढाबों व भोजनालयों पर भोजन और अन्य खाद्य पदार्थों के अधिकतम दाम तय कर दिए गए हैं। डीसी जतिन लाल ने जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करते हुए फुल डाइट का भाव ₹80 व हाफ डाइट ₹50 रखा है। साथ ही चपाती ₹7-8, मीट ₹130, चिकन ₹110, पनीर ₹320 किलो सहित अन्य दरें भी तय की गई हैं। तय रेट एक माह तक लागू रहेंगे।