नैनीताल: बजून गांव के तोक दुदिला में सड़क तक पहुंचे SDM, ग्रामीणों ने नैनीताल DM कार्यालय का किया घेराव
शहर के समीपवर्ती बजून गांव के तोक दुदिला में सोमवार की रात हुई तेज बारिश के चलते एक मकान पूरी तरह मलवे में दब गया। जिस कारण मकान के गौशाला में बंधे दो दुधारू मवेशी भैंस व एक घोड़ा दब गया। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में SDM पहुँचे लेकिन ग्रामीणों ने कहा SDM नैनीताल नीचे गांव में नही पहुँचे ।जिसके बाद सभी लोग मंगलवार करीब 2 बजे DM कार्यालय पहुचे