हसपुरा: शिक्षा विभाग की ओर से हसपुरा में अर्धवार्षिक परीक्षा का मुल्यांकन कार्य शुरू, संकुल स्तरीय बनाया गया केंद्र
हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के मिडिल स्कूल सहित विभिन्न संकुल में अर्धवार्षिक परीक्षा का कांपी जांच के लिए मुल्याकंन केंद्र बनाया गया है। डीडीओ राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि हसपुरा संकुल में 1173 कांपी का मुल्याकंन किया जा रहा है। इसके लिए 23 शिक्षक लगाए गये हैं।