सूरतगढ़: C-95 अंडरपास में निकला सांप, लोगों के लिए बना कौतुहल, स्नेक केचरों ने किया रेस्क्यू और दूर ले जाकर छोड़ा
सूरतगढ़ में राठी स्कूल के सामने C-95 अंडरपास में बीते कुछ समय से एक सांप लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ था। दरअसल यह सांप RUB के एक हिस्से में पड़ रही धूप में आकर बैठ जाता था। हालांकि इसने कभी किसी को काटा नहीं। मगर फिर भी लोगों ने एहतियात इसे पकड़वा दिया। स्नेक केचर अशोक भट्ट ने गुरुवार शाम बताया कि उन्होंने इसका रेस्क्यू कर सुनसान जगह छोड़ दिया।