उमरेठ: शांताघाट में सड़क दुर्घटना, नशे में बाइक चला रहा युवक घायल
रावनवाडा मार्ग पर शांताघाट में युवक सडक दुर्घटना में घायल हो गया। हादसा रविवार को साढे आठ बजे का बताया जा रहा है। युवक छिंदा सेठिया का निवासी है। वह किसी को लेने जा रहा था। इसी दौरान शांताघाट में सडक दुर्घटना का शिकार हो गया। बेहद नशे में होने से कुछ नहीं बता पाया।युवक अंकित टेकाम 24 वर्ष छिंदा का निवासी है। उसके भाई ने बताया कि निर्माण मजदूर का काम करता है