लालढांग: लालढांग में पॉकलैंड मशीन से हो रहे खनन और चुगान का भाजपाईयों ने किया विरोध
रविवार को लालढांग में पॉकलैंड से हो रहे खनन का भाजपाईयों ने विरोध किया। नारेबाजी करते हुए भाजपाईयों ने कहा कि क्षेत्र में बहने वाली रवसान नदी में खनन और चुगान का कार्य चल रहा है जिसमें कई निजी पट्टे खनन पॉकलैंड जैसी मशीन का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे आगामी मानसून में यहां बाढ़ आ सकती है। लिहाजा जिला प्रशासन को तुरंत इस मशीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।