डेरा गोपीपुर: दरकाटा पंचायत के SSB जवान चमन लाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
शुक्रवार को दरकाटा के रहने वाले SSB के जवान चमन लाल उम्र 55 वर्ष का उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।कांस्टेबल चमनलाल 53वीं बटालियन एसएसबी सीमलाबाड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात थे।जहां ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।शुक्रवार को जैसे ही उनकी पार्थिव घर पहुंची वहां मौजूद हर कोई रो पड़ा।