तहसील बलरामपुर में जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त रुख अपनाया। शुक्रवार को डीएम विपिन कुमार जैन के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विनियमित क्षेत्र ग्राम सेखुईकला स्थित गाटा संख्या–816 पर अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।