फूलिया कलां: फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र में प्राचीन परंपरा के अनुसार पूजा कर बैल भड़काए गए
दीपावली के दूसरे दिन जिलेभर में अन्नकूट और खेखरा (ठीकरा) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाओं ने अपने घरों के बाहर गोबर से गोवर्धन बनाकर पूजा-अर्चना की और सुख-शांति की कामना की। दोपहर से शाम तक किसानों ने अपने बैलों को सजाया। शाम को बैलों की पूजा-अर्चना कर पटाखे छुड़ाकर उन्हें भड़काया गया।