दाउदनगर: अग्नि टोला परसन बिगहा गांव में खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आकर एक किसान की हुई मौत
अग्नि टोला परसन बिगहा गांव में खेत में गिरा बिजली के 11000 वोल्ट हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली करंट से रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक किसान की मौत हो गई।मृतक की पहचान अग्नि टोला परसन बिगहा 45 वर्षीय पुत्र विशेश्वर साव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने शाम 4:00 बजे बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।