झांसी: बबीना के ग्राम सफा में जंगलों में युवक की सिर कुचली अज्ञात डेड बॉडी मिली, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Jhansi, Jhansi | Sep 14, 2025 झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार को गांव वालों ने खेत में लगी झाड़ियों में युवक का शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का सिर कुचला हुआ था और उसके शरीर पर जींस और शर्ट थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।