श्योपुर: तिल्लीडेरा में मकान सटरिंग करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत, एक घायल, ढोढर थाने में मामला दर्ज
श्योपुर। जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिल्लीडेरा का सहराना में मकान सटरिंग का काम कर रहे दो मजदूरो को गुरूवार को सुबह 11 बजे हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।