चंदिया: तालाब मोड़ धतूरा के पास मोटरसाइकिल चालक का हुआ एक्सीडेंट, चालक के विरुद्ध मामला दर्ज
Chandia, Umaria | Sep 27, 2025 दिनांक 27 सितंबर 2025 समय लगभग 11:00 मिली जानकारी के अनुसार तालाब मोड़ धतूरा के पास में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 54 एम सी 3470 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर के शंकर लाल यादव पिता जगदीश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी नरवार-25 का एक्सीडेंट कर दिया।जिससे चालक के विरुद्ध थाना चदिंया में अपराध दर्ज किया गया है।