गुरुग्राम: गुरुग्राम में नशामुक्ति संदेश के साथ 'नमो युवा रन', 17 सितंबर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत
गुरुग्राम में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत 21 सितंबर को 5 किमी लंबी ‘नमो युवा रन’ का आयोजन होगा। इस दौड़ में स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, रनिंग क्लब के सदस्य, खिलाड़ी, निजी संस्थानों के कर्मचारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और आम नागरिक भाग लेंगे।