भराड़ी: भराड़ी में टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान उपलब्ध, चालकों ने जताया आभार
भराड़ी में टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान उपलब्ध, चालकों ने जताया आभार ,लंबे समय से टैक्सी खड़ी करने की समस्या से जूझ रहे भराड़ी के टैक्सी ऑपरेटरों को अब राहत मिली है। प्रशासन ने भराड़ी में टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित कर दिया है। इस निर्णय से टैक्सी चालकों ने खुशी जताते हुए प्रशासन का आभार प्रकट किया है।