करछना: रोकड़ी गांव में घटिया सामग्री लगाकर किया जा रहा नाली का निर्माण कार्य ग्रामीणों में आक्रोश <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
विकासखंड करछना क्षेत्र की रोकडी ग्राम सभा में नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है।नाली के निर्माण में मानक विहीन घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार खुलेआम मनमर्जी कर रहे हैं। लोग द्वारा इसका विरोध किया गया तो ठेकेदार धमकी देने से भी बाज नहीं आया। खंड विकास अधिकारी करछना का फोन नहीं उठा।