एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार सुबह 7:00 बजे पांच थाना प्रभारी के साथ एक अतिरिक्त निरीक्षक और एक उपरीक्षक के कार्य क्षेत्र मेंबदलाव किया है,बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी को थानाध्यक्ष वजीरगंज से नगरकोतवाल का प्रभार दिया गया है, नगर कोतवाल रहे विवेक द्विवेदी को कटरा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को मनकापुर कोतवाल बनाया गया है।